न्यूज – नागौर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के अठियासन रोड़ स्थित कमल अग्रवाल की फैक्ट्री व गोदाम की जाँच कर गोदाम से मिराज तम्बाकू के 25 कार्टून व मौके पर खड़ी पिकअप में 15 कार्टून बरामद किये गये। मौके से पिकअप चालक, एक मजदूर व एक चौकीदार को गिरफ्तार किया गया।
नागौर एसपी डॉ विकास पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिकअप चालक मोडा राम पुत्र शेरा राम जाट (50) बालवा हाल शारदापुरम नागौर, मजदूर मोहन राम पुत्र लखु राम मेघवाल (29) लिखमीसर थाना साण्डवा जिला चुरू तथा चौकीदार दीपू राम पुत्र घेवा राम नायक (23) ईनाणा के रहने वाले है। जिनके विरुद्ध आईपीसी की धाराओं व आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत थाना कोतवाली पर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी डॉ पाठक ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गुटखा व अन्य तम्बाकू सामान बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एएसपी रामकुमार कस्वां के नेतृत्व एवं सीओ मुकुल शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ चन्द्र प्रकाश यादव व थाना कोतवाली की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अठियासन रोड़ स्थित फैक्ट्री व गोदाम में दबिश देकर तम्बाकू उत्पादों की खेप बरामद की।