News

रेलवे की बड़ी तैयारी, लखनऊ से दिल्ली रूट पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Manish meena

उत्तर रेलवे अपने कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) से ट्रैक रेकॉर्डिंग शुरू कर दी है। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सोमवार को ओएमएस स्पेशल ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई।

उत्तर रेलवे अपने कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से ट्रैक रेकॉर्डिंग शुरू कर दी है

इसी तरह मंगलवार को लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होते हुए

दीनदयालनगर स्टेशन तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से

ओएमएस ट्रायल किया गया। ओएमएस रिपोर्ट के बाद दोनों रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी।

मुरादाबाद रूट पर फिलहाल 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही हैं

ट्रेनें इस समय लखनऊ से दिल्ली का सफर औसतन आठ घंटे में पूरा कर रही हैं। रेलवे इस यात्रा को सात घंटे में पूरा करने की योजना बना रहा है। मुरादाबाद रूट पर फिलहाल 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही हैं।

रेलवे पटरियों की मजबूती चेक करने पर काम

अब इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने की कवायद चल रही है। इसके लिए ओएमएस रेल पटरियों को मजबूत करने के साथ ही विशेष ट्रेनों से उनकी गुणवत्ता की जांच कर रहा है. ओएमएस में स्थापित ट्रैक रिकॉर्डिंग कार पटरियों के कंपन और उनकी ताकत को भी दर्शाती है।

कई रूटों पर दौड़ेगी ओएमएस

अब 8 जुलाई को ओएमएस कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाएगी। बदले में 9 जुलाई को वाराणसी से प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ के बीच 110 किमी की रफ्तार से इसका ट्रायल किया जाएगा। वहीं, 10 जुलाई को ओएमएस स्पेशल 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लखनऊ से मुरादाबाद होते हुए नई दिल्ली के लिए चलेगी।

Like and Follow us on :

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां

Agniveer: अग्निवीर पर राहुल गांधी के दावा निकला झूंठा!, RTI से मिले जवाब में सामने आया सच

MP News: "2 पत्नी वाले पुरुषों को मिलेंगे 2 लाख रुपए", कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बयान से खड़ा हुआ विवाद