News

राजस्थान : एक माह में 7 लाख 24 हजार किसानों को मिला लाभ

savan meena

न्यूज – सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने बताया कि प्रदेश में 16 अप्रेल से शुरू हुए खरीफ फसली ऋण वितरण से एक माह में 2 हजार 198 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण का हुआ है। इससे 7 लाख 24 हजार 684 किसानों को लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि 25 लाख किसानों को वर्ष 2020-21 में 16 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण किया जायेगा।

श्री आंजना ने बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये खरीफ सीजन में तथा 6 हजार करोड़ रुपये रबी सीजन में वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों को खरीफ फसली ऋण के तहत 25 प्रतिशत तक फसली ऋण बढ़ाकर दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 3 लाख नए किसानों को फसली ऋण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते किसानों को उनके कृषि कार्यो में कम से कम परेशानी हो इसके लिए उनके हित में निरन्तर फैसले ले रहे है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 31 अगस्त तक वितरण होगा। रबी सीजन में फसली ऋण 1 सितम्बर,2020 से 31 मार्च, 2021 तक किसानों को वितरित कियाजायेगा।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि फसली ऋण वितरण के दौरान यथासम्भव पैक्स/लैम्पस स्तर पर ही कार्य संपादित करने के निर्देश सीसीबी के प्रबंध निदेशकों को दिए गए है। इसी प्रकार सभी पैक्स/लैम्पस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बैंक शाखाओं एवं पैक्स/लैम्पस में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए। फसली ऋण वितरण में कम परिणाम देने वाले जिलों के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी