News

राजस्थान विभिन्न अपराधों में धौलपुर पुलिस ने किया 29 लोगों को गिरफ्तार

savan meena

न्यूज़ – पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों व बदमाशों की गिरफ्तारी व अवैध हथियार, मादक पदार्थ तथा जुआ सट्टा आदि अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि  धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के आरोप में कौलारी थाना पुलिस ने कौलारी निवासी संजय कुमार उर्फ संजय राजपूत पुत्र रामेश्वर लोधा को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना सदर बाडी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में म्होरू का पुरा थाना सदर निवासी 04 व्यक्तियों गजेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र औतार गुर्जर, बने सिंह पुत्र फेरन सिंह गुर्जर, यशवीर पुत्र औतार गुर्जर एवं राजेश पुत्र होतम गुर्जर को गिरफ्तार किया।

श्री कच्छावा ने बताया कि थाना सरमथुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में जारेला निवासी भूरा पुत्र रामजी लाल उर्फ रमजी गुर्जर को अवैध कटटा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का उल्लघंन व सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में थाना बाडी पुलिस ने अजीजपुरा गुम्मट निवासी आरोपी अशफाक पुत्र रहमान को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शान्ति भंग के अंदेशे कुल 22 व्यक्तियों थाना बसेडी द्वारा 08, सरमथुरा द्वारा 06, थाना कंचनपुर द्वारा 04, थाना नादनपुर द्वारा 02 तथा थाना दिहौली व सैंपऊ द्वारा 1-1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"