News

राजस्थान – नागौर में कोरोना वायरस के बढ़ते केस पुलिस वालों के लिए बनी समस्या

कोरोना पाॅजिटिव महिला पुलिसकर्मी के सम्पर्क में रहे पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन की मेडिकल जाँच की गई

savan meena

न्यूज – कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु ड्यूटी में तैनात नागौर पुलिस की एक महिला कांस्टेबल शुक्रवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर महिला कांस्टेबल के संक्रमित होने के स्त्रोतों की जानकारी की जा रही है।

महिला कांस्टेबल के सम्पर्क में रहे अन्य पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारजन को क्वारंटाइन में रखा गया है। पुलिस लाईन में निवासरत पुलिसकर्मी, उनके परिवार जन एवं रिश्तेदारों में 450 लोगों की जाँच की जा चुकी है तथा शेष की जाँच की जा रही है।

नागौर एसपी डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि मेडिकल जाँच में सभी पुलिसकर्मियों की सेहत एवं तबीयत ठीक पाई गई है।  इसी क्रम में आज पुलिस लाईन नागौर एवं जिले के सम्पूर्ण पुलिस थानों, चौकियों व कार्यालयों को सेनेटाईज भी किया गया है।

एसपी डाॅ. पाठक ने बताया कि नागौर पुलिस परिवार के जाबांज पुलिसकर्मी जिस तरह से निडर होकर पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपनी ड्यूटी करते आये हैं उसी प्रकार भविष्य में भी अविचल अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। उन्होंने अपील की कि समस्त पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस की पालना करें, बार-बार अपने हाथ साफ करे, कार्यस्थल पर पूर्ण साफ-सफाई रखे एवं इम्यूनिटी सिस्टम बढाने वाले खाद्य-पेय पदार्थों का सेवन करें।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार