News

सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट की आज आलाकमान से मुलाकात, जानिए पूरी खबर

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- राज्य में जारी सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं. पायलट के दिल्ली जाने से राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है, मिली जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट आज के समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सचिन पायलट से लेकर प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं, इसके साथ ही प्रियंका गांधी से राजस्थान के कई मुद्दों पर बात करने पहुंची हैं।

लंबे समय से सुलह समिति के मुद्दे पर खामोश रहे पायलट

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद लंबे समय से सुलह समिति के मुद्दे पर खामोश रहे पायलट अब इस विषय पर पार्टी नेतृत्व का ध्यान चाहते हैं, पायलट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि 10 महीने बीत जाने के बाद भी समिति ने उनकी बात नहीं सुनी, पायलट गुट की शिकायत है कि गहलोत राज में उनके साथ विपक्ष जैसा व्यवहार किया जा रहा है, कार्यकर्ता-विधायकों की नहीं सुनी जा रही, मंत्री मनमानी कर रहे हैं, उल्लेखनीय है कि पिछले साल पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा विद्रोही रवैया दिखाने के बाद प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद सुलह हुई थी, इसके बाद प्रियंका गांधी ने खुद तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर पायलट कैंप की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था।

राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट और दिल्ली की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि सूत्रों से बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व उनसे सचिन पायलट कैबिनेट के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा करना चाहता है, इसमें पायलट प्रो विधायक को मंत्री बनाने और राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी जैसे कई विषयों पर मंथन की संभावना है।

पायलट को महासचिव पद का ऑफर दिया गया

इधर यह भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस की ओर से पायलट को महासचिव पद का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है, सूत्रों की मानें तो पायलट राजस्थान से बाहर नहीं जाना चाहते, वह यहां बिना पद के भी काम करने को तैयार हैं, जानकारों के मुताबिक पायलट की ओर से महासचिव का पद न लेने के कारणों पर भी विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली पहुंचे

गौरतलब है कि सचिन पायलट के दिल्ली पहुंचने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं, हालांकि डोटासरा का कहना है कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी रहे काजी निजामुद्दीन की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने आए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि डोटासरा राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करेंगे, जहां उनके बीच राज्य की राजनीति से जुड़े पायलट विवाद से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

Like and Follow us on :

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल