News

राजस्थान – कोरोना वायरस के चलते 16 अप्रैल को नही मनाया जाएगा पुलिस दिवस

पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट पर ही लेंगे जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित होने का संकल्प

savan meena

न्यूज – महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस हर साल की भाँति इस साल (कोविड-19) वैश्विक महामारी के कारण नहीं मनाया जा रहा है।

भूपेंद्र सिंह ने राज्य के समस्त पुलिस अधिकारियों को एक लैटर भेज 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने- अपने ड्यूटी स्थानों पर "मैं स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करता हूँ।" का संकल्प लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।

महानिदेशक पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जो इस आपात स्थिति में कर्त्तव्य निर्वहन में डटे हुए हैं एवं अपनी जान जोखिम में डालकर अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी उच्च क्षमता से कर रहे हैं, उन सभी को पुलिस महानिदेशक की ओर से "आपदा सेवा डिस्क, 2020 प्रदान की जाएगी।

श्री सिंह ने बताया कि पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस के समस्त कार्यालय, थानों, चौकियों,आरएसी व एमबीसी बटालियन परिसर, समस्त प्रशिक्षण संस्थान इत्यादि भवनों एवं लॉकडाउन की पालना में लगाए गये पुलिस नाकों पर स्वयं के स्तर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा अनुमोदित बैनर तैयार कर लगवाने के निर्देश दिये।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार