News

राजस्थान ने सील की अन्य राज्यों की सीमाएं

savan meena

न्यूज – कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है, अब राज्य में चिन्हित लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

Image Credit – hindi news

कोरोना वायरस का संकट देश के कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है, ताकि प्रदेश में कोई बाहरी व्यक्ति ना आ पाए,

आदेश के मुताबिक अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालन करते हुए ही दी जाएगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा, जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें,

मुख्यमंत्री बोले कि विगत दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव कैसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. CM अशोक गहलोत ने कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में 10,000 पॉजिटिव कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं और यह कि देश के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रदेश में प्रवेश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया गया है।

इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित करें कि राजस्थान में आने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में अनुमत श्रेणी के उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जो इसकी सभी शर्तों को पूरी करेंगे और राजस्थान की पूर्व सहमति भी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक विदेश से आने वाले व्यक्ति जहां भी लैंड करेंगे उन्हें वहीं पर संस्थागत 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा तथा उसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद भी होम क्वारनटीन जैसे नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"