न्यूज – भरतपुर जिले की थाना पहाडी पुलिस ने क्षेत्र के गांव मान्दौर में झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के 24 लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर आरोपियों के विरूद्ध थाने पर आईपीसी व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।
भरतपुर एसपी श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि बुधवार को थाना पहाडी के मान्दौर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर एसएचओ श्री शिवलहरी मय जाप्ता ने धारा 144 के उल्लंघन तथा शान्तिभंग करने के आरोपी में 24 व्यक्तियो अकबर पुत्र सिरदार मेव निवासी जगडका थाना नगर, अरसद, हक्कू पुत्रान मूसा मेव निवासी पाडली थाना कामां, मुजाहिद पुत्र हमीन मेव निवासी उमरा थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा, मुफीद पुत्र दीनू मेव निवासी सौमका थाना पहाडी, रासिद पुत्र रूस्तम, इदरीस पुत्र कम्मा, गफ्फार पुत्र रूस्तम, रूस्तम पुत्र उम्मेदखां, मौहम्मदा पुत्र समय सिंह, अरसद पुत्र ईस्लाम, आरिफ पुत्र कमरू, मुस्मकीम पुत्र हमीदा, मौहम्म्द पुत्र समसू, तैयब हुसैन पुत्र छुट्टनखां, कमलू पुत्र छज्जू, अरसद पुत्र सूबेदार, इकबाल पुत्र जुम्मा, अलताफ पुत्र आसम, साबिर खां पुत्र इसराईल,आलिम पुत्र असरू, इमरान पुत्र बसीर, कासम पुत्र जुम्मा व अब्बास पुत्र हाकम मेव निवासी मान्दौर थाना पहाडी को गिरफ्तार किया।