News

राजेंद्र गुढ़ा विवादित बयान: आचार्य प्रमोद और सुशील ओसापा ने साधा निशाना, कहा- हमें भी कांग्रेस की दरी उठाने पर गर्व है

Prabhat Chaturvedi

जयपुर: राजस्थान मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद बसपा से कांग्रेस में आए एकमात्र विधायक राजेंद्र गुढ़ा का कार्यभार नहीं संभालने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिससे गुढ़ा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं |

पहले कटरीना कैफ की तरह सड़क बनाने के विवादित बयान की चपेट में आए, फिर अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह फंसते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि मैं बसपा से चुनाव जीतकर कांग्रेस में जाता हूं और मंत्री बन जाता हूं और जब कांग्रेस पार्टी में अंतर करने का समय आता है तो मैं कांग्रेस छोड़कर चला जाता हूं।

राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सचिव और पायलट समर्थक सुशील असोपा ने लिखा है कि राजेंद्र गुढ़ा बसपा से आ सकते हैं और मंत्री पद के लिए हमें गालियां दे सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए कालीन बिछाकर भी हमें गर्व महसूस होता है |

सुशीला असोपा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी इस मामले को लेकर राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा है.

आचार्य प्रमोद ने लिखा

पार्टी एक "मां" की तरह है और किसी को भी पार्टी का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और वह भी कोई भी मंत्री जो कांग्रेस सरकार में शामिल होता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है |

मंत्री बनने के बाद न तो राजेंद्र गुढ़ा ने उनका पद संभाला है और न ही वे कैबिनेट की बैठक में गए हैं. इसके अलावा राजेंद्र गुढ़ा ने सरकारी वाहन तक नहीं लिया है।

ऐसे में चर्चा है कि बसपा से कांग्रेस में आए पांच साथियों को कोई पद नहीं देने पर राजेंद्र गुढ़ा उनसे नाराज हैं. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के लगातार बयानों से सरकार भी परेशान है

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"