News

रिलायंस और फेसबुक मिलकर चीन की इस कंपनी को देने जा रही है टक्कर

savan meena

न्यूज –  मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और मार्क ज़ुकेरबर्ग की फेसबुक मिलकर वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म और यूजर बेस का फायदा उठाकर चाइनीज सुपर-ऐप वी-चैट के समान मल्टीपर्पज ऐप बनाने की संभावनाएं तलाश रही हैं। दोनों कंपनियां मिलकर इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग, टेक्निकल जानकारियां और डोमेन विशेषज्ञता जुटाएंगी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस ऐप को लांच करने के पीछे यही विचार है कि इसके माध्यम से यूजर रिलायंस रिटेल स्टोर्स या jio.com से किराने का सामान खरीद सकेंगे और JioMoney का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे। वी-चैट की तर्ज पर एक सुपर-ऐप बनाने की योजना इसलिए भी है कि यह अन्य सुविधाओं के साथ डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया, गेमिंग, एयर टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग को भी आपस में जोड़ती है।

इस तरह का एक एप्लिकेशन से रिलायंस इंडस्ट्रीज दो तरह का लाभ प्रदान करेगा। यह उपभोक्ता व्यवसायों के लिए बीटूसी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ ही उपयोगकर्ताओं के खर्च की आदतों पर जानकारी भी प्रदान करेगा। परियोजना के लिए वर्तमान में कॉमर्शियल प्रयोग चल रहा है। इस काम के लिए मॉर्गन स्टेनली को इन्वेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"