Apple से छीना नंबर वन का ताज : Samsung एक बार फिर से यूजर्स के बीच लोकप्रिय ब्रांड बन गया है
और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Samsung ने आज Apple से नंबर वन का ताज छीन लिया है,
जिसके बाद अब Samsung दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है।
यह खुलासा मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की ग्लोबल स्मार्टफोन एनालिसेस रिपोर्ट से हुआ है।
Apple से छीना नंबर वन का ताज : इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung ने ग्लोबल मार्केट में 76.6 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं।
पिछले साल की तुलना में इस आंकड़े में 27 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।
जबकि Apple ने 52.4 मिलियन आईफोन शिप किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहले तिमाही में स्मार्टफोन कंपनियों ने 347 मिलियन स्मार्टफोन सेल किए हैं।
Canalys की रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में जहां Samsung ने नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी का ताज अपने नाम किया है।
वहीं चीनी कंपनी Xiaomi का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. Xiaomi के स्मार्टफोन का शिपमेंट 62 प्रतिशत बढ़कर 49 मिलियन हो गया है।
कंपनी ने 14 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पहले पायदान पर Samsung और दूसरे पायदान पर Apple ने बाजी मारी है,
Samsung का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत हो गया है,
जबकि Apple का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत है. यानि Apple और Xiaomi में दूसरे पायदान की रेस में ज्यादा अंतर नहीं है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung की इस लोकप्रियता का श्रेय Galaxy S21 सीरीज को जाता है,
इस सीरीज की लोकप्रियता और तेजी के बिक्री के चलते ही आज कंपनी ने नंबर वन का स्थान हासिल किया है।
वहीं Apple की बात करें तो यूजर्स के बीच 5G इनेबल्ड iPhone 12 की डिमांड सबसे ज्यादा रही.
Apple ने जनवरी से मार्च 2021 के बीच 52.4 मिलियन iPhones का शिपमेंट किया है,
बता दें कि Samsung का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत हो गया है
और इसके साथ ही स्मार्टफोन बिजनेस के कारोबार से होने वाली कमाई में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।