News

DL बनवाने मे SDM भी हुए दलाल की मदद लेने को मजबूर,जोरो पर दलाली का खेल

Prabhat Chaturvedi

जौनपुर : RTO. परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने व अन्य कार्यों को पूरे करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में लगा है। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा रही है। लेकिन कर्मचारी अपनी कारस्तानियों से सभी कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं । दलाली का काम जोर शोर से दलालो और कर्मचारियों की सांठ गांठ से चल रहा है । हद तो तब हो गई जब खुद SDM सदर को डीएल बनवाने के लिए कर्मचारी ने दलाल के पास जाने को कह दिया

क्या था मामला –

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है । यहां आरटीओ (Regional Transport Office) विभाग की हकीकत जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सदर) हिमांशु नागपाल दफ्तर पर जायजा लेने पहुंचे थे । साथ में उनके लेखपाल भी मौजूद थे । वहां पर मौजूद कर्मचारी से जब SDM हिमांशु नागपाल ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा, तो उसने दलाल के पास जाने को कहा । उन्होंने इसकी हकीकत को जांचने के लिए बाहर बैठे दलाल की ओर जाने लगे , कि बीच में कई और दलाल उनके सामने डीएल बनवाने की पेशकश करने लगे।

फ़ौरन एक्शन में आये SDM हिमांशु नागपाल

कर्मचारिओं और दलालो के बीच चल रहे खेल को देख SDM आगबबूला हो उठे । RTO कार्यालय के सभी दरवाजो को बंद करवा दिए और मौजूद लोगो से पूंछताछ शुरू कर दिए । दलाल तो सारे पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए । लेकिन मौजूद कर्मचारियों की हालत कार्रवाही के डर से ख़राब हो गयी । मैजिस्ट्रेट ने दो संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार करवा दिया । साथ ही साथ एक वेंडर को हटाने के लिए पत्र डीएम को लिख दिया'

आरटीओ ऑफिस में हुए इस घटना क्रम के बाद आस पास लोगो की बीच एसडीएम के कार्यवाही को लेकर चर्चा होती रही। दलाल भी सतर्क होकर फ़िलहाल आस पास फटकने से बच रहे। कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील