News

HELPING HANDS : सोन सूद अब विदेश में फसे स्टूडेंट्स को पहुंचाएंगे घर

सोनू सूद ने इससे पहले भी बसों व फ्लाइट के ​जरिए लोगों को अ​​पने अपने घर ​पहुंचाने मे उनकी मदद की थी

Tina Barman

डेस्क न्यूज. लॉकडाउन के समय अभिनेता sonu सूद ने लोगों को घर पहुंचाने में काफी हद तक मदद की ​थी मसी​हा, मदद​गार जैसे शब्द अब उनके आगे कम पड गए जैसे लग र​हा है । sonu ल​​गातार कोशिशों में कामयाब ​होते ​जा रहें है । और वहीं केरल में ओ​डिशा की कई नर्से फंस गई थी उन्होंने sonu सूद से मदद मांगने की गुहार लगाई उन्होंने उनकी स​हायता करने में कोई कसर न​हीं छोडी. ।

सोनू सूद ने ट्विटर पर कहा किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाने का वक्त अब आ गया है

कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन में दिल से लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद अब विदेश में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स को देश लाने जा रहे हैं सोनू सूद ने ट्विटर पर कहा किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाने का वक्त अब आ गया है Bishkek -Varanasi पहली चार्टर फ्लाइट 22 जुलाई को चलेगी इसकी डिटेल मेल आईडी ओर मोबाइल पर भेज दी जाएगी । उन्होंने इसका ऐलान किया है लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद उस वक्त काफी चर्चा में थे जब उन्होंने मुंबई से देश के कई हिस्सों में श्रमिकों को बसों के जरिए घर भेजा। जब ट्विटर पर एक फोटो वायरल हुई थी जहां एक परिवार को फुटपाथ पर सोना पड़ा था तो सोनू सूद मदद के लिए ​आगे आए थे उन्होंने कहा था कि इस परिवार के सिर पर कल छत होगी ।

सोनू सूद की इंसानियत को देखते हुए जो प्रवासी मजदूर अपने घर को लौट रहे हैं वे उन्हें ​दिल से धन्यवाद कह रहे हैं कुछ ने अपने दुकान का नाम ही सोनू सूद ​ही रख लिया ।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार