News

सपा नेता सुमैया राना को नहीं मिली अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत , जानिए वजह

Prabhat Chaturvedi

लखीमपुर हिंसा के बाद से प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। हिंसा के बाद प्रदेश भर में विपक्षी दल किसानों की मौत पर विरोध जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्रोशित किसान लगातार जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश भर में सियासत गर्म हो गई है, ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।

इस तनातनी के महौल के बीच पीएम मोदी के लखनऊ आगमन से गहमागहमी और बढ़ गई है। पीएम मोदी के दौरे और लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदेश भर में तैनात सुरक्षा अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं | सुरक्षा व्यवस्था और लॉ इन आर्डर(Law in order) पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसी क्रम में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी व सपा नेता सुमैया राना को पुलिस ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया।

बता दें, कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आगमन और लखीमपुर हिंसा के बाद शासन-प्रशासन सुरक्षा कारणों को लेकर चौकान्ना है। इसी बीच CAA, NRC के विरोध प्रदर्शन से चर्चा में आयीं शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

वीडियो संदेश जारी कर दी जानकारी

हाउस अरेस्ट करने की जानकारी सुमैया राणा ने वीडियो संदेश जारी करके दी है। सुमैया राना को इससे पहले भी सरकार का विरोध करने के मामले में नजरबंद किया जा चुका है। सपा नेता सुमैया राणा ने बयान जारी कर कहा, कि बिना किसी अग्रिम सूचना के और कागजात के देर रात से उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।

सुमैया राना ने कहा, कि पुलिस का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में है इसलिए आप को घर ही पर रहना है सुमैया ने बताया कि उनकी मौसी(खाला) की मृत्यु हो गई थी, जिनकी अंत्येष्टि में उन्हें जाना था। सुमैया ने कहा, कि उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। सपा नेता सुमैया राणा ने वीडियो संदेश जारी कर सरकार पर कई सवाल उठाए। सपा नेता सुमैया राना ने योगी सरकार को तानाशाह बताया।

उन्होंने कहा, कि "आखिर एक महिला से प्रदेश सरकार को क्या खतरा है ? उत्तर प्रदेश सरकार की यह बौखलाहट है कि हमें किसी की मृत्यु पर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि एक अपराधी को भी किसी अंत्येष्टि में जाने के लिए पैरोल दी जाती है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख