News

IPL 2021: फाइनल में कोलकाता को 27 रन से हराकर चेन्नई ने चौथी बार जीता आईपीएल का खिताब, ऋतुराज बने सबसे युवा ऑरेंज कैप विजेता

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुक्रवार की शाम बेहद यादगार रही। चेन्नई ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार ट्रॉफी जीती। टॉस हारकर पहले खेलकर चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस (86) शीर्ष स्कोरर रहे। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 165/9 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई। धोनी की सुपर किंग्स ने इससे पहले 2010 में मुंबई इंडियंस, 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL का खिताब अपने नाम किया था।

फाफ डुप्लेसिस टॉप स्कोरर रहे

टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद नरेन ने रॉबिन उथप्पा (31) का विकेट लिया। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद (86) जबकि मोईन अली ने सिर्फ 20 गेंदों (37) की नाबाद पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया।

कोलकाता जीत सकती थी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत शानदार रही। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दुल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) का विकेट लिया। अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया। अब केकेआर का स्कोर 97/3 था। टीम ने 108 के स्कोर पर शुभमन गिल (51) का विकेट गंवा दिया। गिल के विकेट के बाद केकेआर के अगले चार विकेट महज 17 रन के अंदर गिर गए। दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0), राहुल त्रिपाठी (2) और कप्तान मॉर्गन (4) पवेलियन लौटे।

जडेजा का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में अपना 200वां मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने लगातार दो गेंदों में कार्तिक और शाकिब के विकेट लिए।

ऋतुराज बने सबसे युवा ऑरेंज कैप विजेता

सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। गायकवाड़ ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने यह रिकॉर्ड 24 साल की उम्र में हासिल किया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25 साल) के नाम दर्ज था। इस सीजन में ऋतुराज ने 16 मैचों में 45.36 की शानदार औसत से 635 रन बनाए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील