News

CSK vs DC: IPL में आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला, विजेता टीम का टॉप-2 में आना तय

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आईपीएल 2021 के फेज-2 में सोमवार को दो टेबल टॉपर्स टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। इस फैक्ट के बावजूद दोनों टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच गई हैं, मैच में जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में जीतने वाली टीम का टॉप-2 में आना निश्चित है। लीग मैचों के बाद टॉप-2 में रहने वाली टीमों के फाइनल में पहुंचने के दो मौके हैं।

Photo | Aaj tak
Photo | Aaj tak

DC ने CSK को लगातार 3 बार मात दी

आईपीएल में ओवरऑल हेड टू हेड की बात करें तो दिल्ली पर चेन्नई का दबदबा है, लेकिन पिछले तीन मैचों में दिल्ली ने चेन्नई को लगातार तीन बार मात दी है। इसमें 2021 सीजन के पहले चरण की जीत भी शामिल है। हालांकि उस मैच के बाद चेन्नई ने शानदार लय दिखाई है। राजस्थान के खिलाफ मैच हारने से पहले चेन्नई ने यूएई में दूसरे चरण में लगातार चार मैच जीते थे।

स्टीव स्मिथ को मौका मिल सकता है

दिल्ली के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण पिछले तीन मैचों से चूक गए। वह चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर टीम प्रबंधन की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। अगर वह दोबारा अनुपस्थित रहते हैं तो स्टीव स्मिथ को मौका मिल सकता है।

रैना फॉर्म में नही लौटे तो चेन्नई के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किले

चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पूरे सीजन संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वह दूसरे चरण में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और पांच मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 17 रन है। अगर रैना प्लेऑफ से फॉर्म में नहीं लौटे तो चेन्नई के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दिल्ली की सफलता के पीछे शिखर धवन का अहम रोल साबित हुआ है. चेन्नई के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाती है। धवन चेन्नई के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, गोवा में 49.04% प्रतिशत हुआ मतदान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन