News

IPL में आज दूसरा क्वालिफायर: दिल्ली और कोलकाता की भीडंत, फाइनल में शुक्रवार को विजेता टीम का चेन्नई से होगा सामना

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आईपीएल 2021 सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दिल्ली की टीम पिछले सीजन की फाइनलिस्ट है, जबकि कोलकाता ने इस सीजन के फेज-2 में दमदार प्रदर्शन किया है। इस मैच की विजेता टीम 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी। दूसरे चरण में कोलकाता की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने 8 में से 6 मैच जीते हैं। 28 सितंबर को दिल्ली से हुए मुकाबले में केकेआर ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।

Photo | TV9 Hindi
Photo | TV9 Hindi

DC ने फाइनल में पहुंचने का पहला मौका गंवाया

दिल्ली की टीम ने इस सीजन में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है और लीग मैचों के बाद अंक तालिका में नंबर 1 पर समाप्त हुई है, लेकिन दिल्ली फाइनल में जगह बनाने का मौका गंवा चुकी है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लगाकर दिल्ली का दिल तोड़ दिया था।

रसेल और स्टोइनिस की फिटनेस पर बना सस्पेंस

दोनों टीमें अपने-अपने स्टार ऑलराउंडरों की समस्या से जूझ रही हैं। कोलकाता के आंद्रे रसेल अभी भी रिकवरी मोड में हैं। हालांकि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है, लेकिन अगर वह शत-प्रतिशत फिट नहीं हैं तो माना जा रहा है कि शाकिब अल हसन इस मैच में भी खेल रहे हैं। शाकिब शारजाह की धीमी पिच पर काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस के खेलने पर असमंजस

वहीं, दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है। ऋषभ पंत ने कहा था कि वह क्वालीफायर 1 के लिए फिट हो जाएंगे। ऐसा नहीं हुआ। अब देखना होगा कि वह क्वालिफायर-2 में खेल पाते हैं या नहीं। स्टोइनिस अगर फिट होते हैं तो प्लेइंग 11 में टॉम कुरेन की जगह लेंगे।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील