News

RCB vs RR: बैंगलोर ने सात विकेट से की जीत हालिस, राजस्थान की लगातार तीसरी हार, ये हैं RR के हार की वजह

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आईपीएल में राजस्थान और बेंगलुरू के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने बेंगलुरू के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, वहीं आरसीबी अब प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

RR के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान का यह मैच जीतना जरूरी था। अब राजस्थान के बैंगलोर से यह मैच हारने के बाद प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई। अगर दोनों टीमों के बीच आमने-सामने बात करें तो आईपीएल में इस मैच से पहले दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें 11 बार RCB ने मैच जीता है जबकि राजस्थान ने 10 बार मैच जीता है। 3 बार मैच अनिर्णायक रहा।

राजस्थान रॉयल्स के हारने की वजह

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। कोई भी बल्लेबाज लैमर, लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया और रेयान प्रयाग के दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। यह राजस्थान की हार का सबसे बड़ा कारण था। वही राजस्थान के दो प्रमुख बल्लेबाज क्रीज पर जमे रहने के बाद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. यशस्वी जायसवाल 31 रन बनाकर आउट हो गए जबकि संजू सैमसन 19 रन बनाकर आउट हो गए।

संजू सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए

पिछले मैचों को देखें तो पता चलता है कि राजस्थान की बल्लेबाजी काफी हद तक संजू सैमसन पर निर्भर करती है। संजू बैंगलोर के खिलाफ मैच में लंबी पारी नहीं खेल सके। यह राजस्थान की बल्लेबाजी का सबसे कमजोर पक्ष था। वही 149 के स्कोर को बचाने के लिए शुरुआती विकेट लेना जरूरी था, जिसमें राजस्थान के गेंदबाज नाकाम रहे। बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाज कोहली और पडिकल ने ओपन शाट खेले। पडिकल का कैच सैमसन ने तब छोड़ा जब वह महज 7 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। उन्होंने 22 रन बनाए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील