News

MI vs KKR: वेंकटेश-राहुल ने दिलाई केकेआर को धमाकेदार जीत, राहुल त्रिपाठी ने बनाए नाबाद 74 रन

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 34वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। राहुल त्रिपाठी के नाबाद 74 और वेंकटेश अय्यर के 53 रनों की बदौलत केकेआर ने 156 रन के लक्ष्य को महज 15.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

Photo | PTI
Photo | PTI

राहुल ने IPL बनाया 7वां अर्धशतक, अय्यर ने मचाई धूम

लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 42 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए। यह त्रिपाठी का आईपीएल में सातवां अर्धशतक था। वही केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। अय्यर ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया था। अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 88 रन की साझेदारी की।

गिल-अय्यर ने तीन ओवर में जड़े 40 रन

केकेआर का पहला विकेट शुभमन गिल (13) के रूप में गिरा, उनका विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आया और उन्होंने धीमी गेंद पर गिल को बोल्ड किया। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने आउट होने से पहले सिर्फ 3 ओवर में 40 रन जोड़े।

रोहित 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

मैच में पहले 18 रन के साथ रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ अपने 1000 आईपीएल रन पूरे किए। वह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने। इसके साथ ही रोहित ने आईपीएल में अपने 5500 रन भी पूरे किए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आज वह सुरेश रैना (5495) को पीछे छोड़ गए।

हार्दिक पांड्या नही खेले

मैच में एक बार फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले उन्हें सीएसके के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया था। हार्दिक फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं और इस वजह से उन्हें फेज 2 के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी