News

IPL में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच होगा मुकाबला, आखिरी मैच से पहले ही MI प्लेऑफ से बाहर?

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस 2021 सीजन का आखिरी लीग मैच शुक्रवार को खेलेगी। मुंबई का सामना हैदराबाद से है। गुरुवार को राजस्थान पर कोलकाता की 86 रन की विशाल जीत के बाद मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। हैदराबाद पर जीत की स्थिति में मुंबई भी 14 अंकों के साथ कोलकाता के बराबर हो जाएगी, लेकिन दोनों टीमों के नेट रन रेट का अंतर इतना बड़ा है कि मुंबई के लिए इसे पाटना लगभग नामुमकिन है। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। शुक्रवार को दो मैच खेले जाने हैं और दोनों मैच शाम साढ़े सात बजे एक साथ शुरू होंगे।

Photo | Twitter
Photo | Twitter

नामुमकिन जैसी स्ट्रेटेजी

मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद 170 रन से मैच जीतना होगा। अगर मुंबई बाद में बल्लेबाजी करती है तो उसे हैदराबाद को बेहद कम स्कोर पर रोककर बहुत ही कम ओवरों में मैच जीतना होगा। मुंबई की टीम इस सीजन के फेज-2 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्हें यूएई में 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अगर टीम एक मैच कम हारती या अपना नेट रन रेट बेहतर रखती तो आखिरी मैच तक प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी रहती।

जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन

मुंबई की टीम में शामिल वो खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं, इस मैच को एक अच्छी प्रैक्टिस के तौर पर ले सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर फेज 2 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वह विश्व कप से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। वहीं, इशान किशन ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी