News

IPL में आज SRH Vs PBKS: दो फिसड्डी टीमों के मुकाबले में हैदराबाद का पलड़ा भारी, पंजाब को दूर करनी होगी ये कमजोरी

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2021) फेज-2 का दूसरा मैच शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में अंतिम दो स्थान पर मौजूद हैं। पंजाब की टीम नौ मैचों में छह अंक के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 4 अंक के साथ आठवें नंबर पर है। जहां तक ​​आमने-सामने की भिड़ंत की बात है तो इस मामले में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच हो चुके हैं। हैदराबाद ने 12 जीते हैं। पंजाब ने केवल 5 मैच जीते हैं।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

हारने में माहिर है पंजाब किंग्स

आईपीएल में जीत-हार के मामले में जिस टीम को सबसे आगे कहा जा सकता है वह है पंजाब किंग्स। राजस्थान के खिलाफ आखिरी मैच में पंजाब को आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 8 विकेट थे। फिर भी टीम हार गई। इससे पहले 2020 सीजन में पंजाब को कोलकाता के खिलाफ आखिरी 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे। 9 विकेट बचे थे। फिर भी पंजाब की टीम मैच हार गई। अब पंजाब के पास ऐसी गलतियों को दोहराने का समय नहीं है। अगर पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे हैदराबाद के खिलाफ दमदार खेल दिखाना होगा।

हैदराबाद की आखिरी उम्मीद  

इस सीजन में हैदराबाद टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। सीज़न के मध्य में, टीम ने कप्तान से डेविड वार्नर को हटाकर केन विलियमसन को कप्तान बनाया। इसके बावजूद टीम अंतिम स्थान पर है। अगर हैदराबाद को भी पंजाब से हार मिलती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

नटराजन के संक्रमित होने से टीम को नुकसान

मई में कोरोना महामारी की एंट्री के कारण IPL को रोकना पड़ा था। इसलिए BCCI को फेज-2 का आयोजन करना पड़ रहा है। इस बार भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह खिलाड़ी हैं हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन। वे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा रही है। हैदराबाद ने नटराजन की जगह नेट गेंदबाज जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में लिया है। हालांकि प्लेइंग-11 में उनके चुने जाने की संभावना बहुत ही कम है।

नटराजन के आउट होने से हैदराबाद को लगा झटका

कोरोना महामारी के प्रवेश के कारण मई में आईपीएल को रोकना पड़ा था। इसलिए BCCI को फेज 2 का आयोजन करना है। इस बार भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वह खिलाड़ी हैं हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन। वह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा रही है। हैदराबाद ने नटराजन की जगह जम्मू-कश्मीर के नेट गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है। हालांकि उनके प्लेइंग 11 में चुने जाने की संभावना बहुत कम है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"