भारत और वेस्टइंडीज के आगामी वनडे सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. सामने आई खबरों के अनुसार टीम इंडिया के खेमे में कोरोना का बिग अटैक हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में हैं. ओपनर शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें श्रेयस अय्यर भी कोरोना की चपेट में बताए जा रहे हैं.
बाकी पांच खिलाड़ी कौन है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे बीसीसीआई की मेडिकल टीम मामले को देख रही है और खबरों की मानें तो ये खिलाड़ी अब शायद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. जल्द ही बीसीसीआई इनकी जगह नए खिलाड़ी के नामों का ऐलान कर सकती है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पहले RT-PCR टेस्ट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे लेकिन बुधवार को हुए टेस्ट में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को कोविड पॉजिटिव पाया गए.
इस बीच बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भारतीय टीम में कोरोना के मामलों की पुष्टि कर दी है. अरुण कुमार धूमल बताते है कि कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, फिलहाल बीसीसीआई इस मामले पर नजर रखे हुए है.
साथ ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल बदला जा सकता है. बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी. वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी.
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube