virat kohli

 
sports

खेल खबर :जानिए क्यों विराट कोहली ने बीसीसीआई के सामने वनडे सीरीज खेलने से किया इंकार

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम के भीतर काफी उलटफेर चल रही । सोमनार को जहां उपकप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं । वहीं विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है ।

Prabhat Chaturvedi

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम के भीतर काफी उलटफेर चल रही । सोमनार को जहां उपकप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं । वहीं विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है । मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विराट कोहली अपने निजी कारणों के चलते होने वाले वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेना चाह रहे हैं ।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाना है. वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होनी है. ऐसे में कोहली ने फैसला किया है.|

वह टेस्ट सीरीज खत्म होते ही स्वदेश लौटना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है। कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि कोहली ने इसके पीछे कोई खास कारण बताए बिना व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से सीरीज नहीं खेलने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि जब से कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। तब से ऐसा लग रहा है कि वह कुछ ज्यादा ही परेशान चल रहे हैं। जहां कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था।

वहीं, टेस्ट टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका जाने से वह मुंबई में चल रहे अभ्यास सत्र के पहले सत्र में टीम में शामिल नहीं हुए। वहीं कोहली के फैंस भी बीसीसीआई से नाराज हैं और उनका मानना है कि जिस तरह से कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया. वह सही नहीं है।

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होना है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बशर्ते उन्हें इससे पहले खुद को फिट घोषित करना होगा। इस तरह टेस्ट सीरीज में रोहित और वनडे सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है ।

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार