खतरनाक ओमाक्रॉन वायरस के बीच इस महिन होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम जाएगी। वहां 7 सप्ताह होने वाले तीन टेस्ट,तीन वनडे और चार टी-20 मैच में से केवल भारतीय टीम सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलेगी। टी20 सीरीज बाद में खेली जाएगी। BCCI के सचिव जय शाह ने यह जानकार दी की भारतीय टीम का साउथ अफ्रिका दौरा में केवल तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का वहा आयोजन होगा। जबकी 4 मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह बोले..फिलहाल टीम इंडिया 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे की सीरीज खेलने जाने वाली है। टी-20 मैचों की सीरीज बाद में होगी। टी-20 सीरीज के लिए मौजूदा स्थितिइ में तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
गांगुली ने कहा - सरकार का निर्देश मानेंगे, लेकिन अभी दौरा जारी रहेगा..BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि यदि सरकार की ओर से दौरे को लेकर कोई दिशा-निर्देश आता है तो उसका पालन करेंगे। हालांकि अभी तक जो स्थिति है, उसके हिसाब से भारतीय टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने के बाद भारतीय टीम को सख्त बायो बबल में रहना होगा। हालांकी दौरे पर जाने में थोड़ी देर हो सकती है. लेकिन वहां आयोजित होने वाला मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। CSA के लिए भारतीय टीम का दौरा काफी अहम है क्योंकी दौरे से पहले राइट्स बेचे जा चुके है और इससे CSA को करोड़ों का फायदा होना है।