News

सोनू सूद ने शूटर कोनिका को भेजी 2.5 लाख की जर्मन राइफल, शूटर ने खेल मंत्री और सांसद से लगाई थी गुहार लेकिन नहीं मिली मदद

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- फिल्मी पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता सोनू सूद असल जिंदगी में लोगों की मदद करने के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। असल जिंदगी में कई लोगों के लिए मसीहा और मददगार बनकर उन्होंने पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि देशभर से लोग उनसे मदद की गुहार लगाते रहते हैं और उनकी गुजारिश भी पूरी हो जाती है। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने शूटर कोनिका लायक को 2.5 लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है।

ट्वीट के बाद भेजी जर्मन राइफल

धनबाद की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह अपनी राइफल खुद खरीद सके। कोनिका बताती है कि चूंकि उसके पास खुद की राइफल नहीं थी, इसलिए उसे टूर्नामेंट खेलने के लिए दोस्तों से उधार लेना पड़ता था। इस बीच उन्होंने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता ने उन्हें 2.5 लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी।

10 मार्च को राइफल देने का वादा किया था

सोनू सूद ने 10 मार्च को ट्वीट कर कोनिका को राइफल देने का वादा किया था। यह राइफल जर्मनी से आनी थी, जिससे धनबाद पहुंचने में थोड़ा समय लगा। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंची। इसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने खुद सोनू सूद से वीडियो कॉल के जरिए बात की और इस राइफल के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही उसे बताया कि अब वह लगन से अभ्यास कर सकेगी।

कोनिका ने लगाई थी सरकार से गुहार, नही मिली मदद

कोनिका लायक ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन खेल मंत्री अमर बाउरी से स्थानीय सांसद से राइफल खरीदने की गुहार लगाई थी। हालांकि कहीं से कोई मदद नहीं मिली। इस बीच उन्होंने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी बात रखी और जिसे दिग्गज अभिनेता ने पूरा किया। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक पदक जीते हैं। 2017 के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में, झारखंड के लिए कोनिका ने सबसे अधिक प्वाइंट बनाए थे।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट