News

Sudirman Cup : भारत कड़े संघर्ष के बाद मलेशिया से हारा

Ranveer tanwar

समीर वर्मा को पुरुष सिंगल्स में उतारने का निर्णय भारत को भारी पड़ा और सुदिरमन कप बैटमिंटन टूर्नामेंट में मलेशिया ने मंगलवार को ग्रुप 1D में उसे 3-2 से हरा दिया। इस हार से भारत के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और अश्निवी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर पहले मैच में मलेशिया के गोह सून हुआत और साई शेवोन जैमी की जोड़ी को 16-21, 21-17, 24-22 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पुरुष सिंगल्स में भारत ने किदांबी श्रीकांत की बजाए दुनिया में 13वें क्रम के समीर वर्मा को उतारा लेकिन समीर को ली जि जियाा के हाथों 48 मिनट में 13-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। मलेशिया ने इसी के साथ मुकाबले में 1-1 की बराबरी कर ली।

ICC World Cup 2019 : भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रहेगी अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़ें

ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इसके बाद महिला सिंगल्स में गोह जिन वेई को 21-12, 21-18 से हराकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। मलेशिया के एरोन चिया और टेओ यी ने पुरुष डबल्स मैच में भारत के मनु अत्री और बी सुमिथ रेड्डी को 22-20, 21-19 से हराकर स्कोर 2-2 कर दिया। अब सारा दारोमदार महिला डबल्स मैच पर आ गया था लेकिन भारत की अश्विना पोनप्पा और एन सिकी रेड्डी की जोड़ी को चोव मेई कुआन और ली मेंग यिआन के हाथों 11-21, 19-21 से हार मिली और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 2-3 से गंवा दिया। भारत की उम्मीदें अब बुधवार को मजबूत चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर करेगी।

चीन की तरफ से ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यूफेई और वर्ल्ड नंबर दो शी युकी कोर्ट में उतरेंगे। इनके अलावा डबल्स में उनके पास तीन मजबूत जोड़ियां होंगी जो दुनिया में शीर्ष 10 में शामिल हैं।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी