समीर वर्मा को पुरुष सिंगल्स में उतारने का निर्णय भारत को भारी पड़ा और सुदिरमन कप बैटमिंटन टूर्नामेंट में मलेशिया ने मंगलवार को ग्रुप 1D में उसे 3-2 से हरा दिया। इस हार से भारत के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और अश्निवी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर पहले मैच में मलेशिया के गोह सून हुआत और साई शेवोन जैमी की जोड़ी को 16-21, 21-17, 24-22 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पुरुष सिंगल्स में भारत ने किदांबी श्रीकांत की बजाए दुनिया में 13वें क्रम के समीर वर्मा को उतारा लेकिन समीर को ली जि जियाा के हाथों 48 मिनट में 13-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। मलेशिया ने इसी के साथ मुकाबले में 1-1 की बराबरी कर ली।
ICC World Cup 2019 : भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रहेगी अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें
ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इसके बाद महिला सिंगल्स में गोह जिन वेई को 21-12, 21-18 से हराकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। मलेशिया के एरोन चिया और टेओ यी ने पुरुष डबल्स मैच में भारत के मनु अत्री और बी सुमिथ रेड्डी को 22-20, 21-19 से हराकर स्कोर 2-2 कर दिया। अब सारा दारोमदार महिला डबल्स मैच पर आ गया था लेकिन भारत की अश्विना पोनप्पा और एन सिकी रेड्डी की जोड़ी को चोव मेई कुआन और ली मेंग यिआन के हाथों 11-21, 19-21 से हार मिली और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 2-3 से गंवा दिया। भारत की उम्मीदें अब बुधवार को मजबूत चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर करेगी।
चीन की तरफ से ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यूफेई और वर्ल्ड नंबर दो शी युकी कोर्ट में उतरेंगे। इनके अलावा डबल्स में उनके पास तीन मजबूत जोड़ियां होंगी जो दुनिया में शीर्ष 10 में शामिल हैं।