News

अंधविश्वास ने करवा दी पड़ोसी की हत्या, गिरफ्तार

अंधविश्वास ओर शक से ग्रसित होकर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी ओर उसका ममेरा भाई गिरफ्तार

savan meena

न्यूज – केलवाड़ा थाना इलाके के नारायण खेड़ा गांव के पास स्थित एक कुएं में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए केलवाड़ा पुलिस ने 02 आरोपियों को हिरासत में लिया है। अंधविश्वास ओर शक की वजह से पड़ौसी ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी नरेश बलाई पुत्र रामप्रसाद, सेमली फाटक व गोलू पुत्र कल्याण चन्देल, नारायण खेडा गांव का निवासी है

बारां एसपी डाॅ0 रवि ने बताया कि  2 मई से लापता थाना शाहाबाद के सेमली फाटक गांव निवासी मांगी लाल बलाई की लाश 16 मई को थाना केलवाड़ा क्षेत्र के गांव नारायण खेडा गांव के पास एक कुएं में मिलने पर थाना केलवाडा पर मर्ग दर्ज की जाकर अनुसंधान शुरू किया। जांच में हत्या का अंदेशा होने पर एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में सीओ शाहाबाद कजोड मल व थानाधिकारी केलवाडा नन्द सिंह मय थाना जाप्ता की टीम गठित कर घटना के प्रत्येक पहलू पर गहनता से जांच एवं अनुसंधान किया गया।

डॉ रवि ने बताया कि त्वरित व गहन अनुसंधान से टीम को पता चला कि 1 मई की रात मृतक मांगी लाल को उसके पडोसी नरेश बलाई तथा नरेश का ममेरा भाई गोलू चन्देल बाइक पर बीच में बिठाकर गांव से ले गये थे, उस के बाद से मांगी लाल गायब था। इस पर नरेश व गोलू को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी नरेश की पत्नी व बच्चे की तबियत खराब रहती थी,मांगी लाल के देवता आते थे। इससे नरेश को यह लगता था कि मांगी लाल ही देवता से उसकी पत्नि व बच्चे की तबियत बार बार खराब करवा देता है। इससे रूष्ट होकर नरेश ने अपने ममेरे भाई को साथ लेकर वारदात की रात मांगी लाल को बाइक पर बैठाकर नारायण खेडा ले गये, जहां पर शराब पिलाकर कुएं में धक्का दे दिया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार