News

सौम्या गुर्जर मामले में सुप्रीम कोर्ट का नोटिस: राज्य सरकार और कार्यवाहक मेयर से तीन सप्ताह में मांगा जवाब

Manish meena

हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में हलचल फिर तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार, स्वायत्त शासन निदेशालय और कार्यवाहक मेयर शील धाबाई को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है. इस मामले में सौम्या गुर्जर की ओर से अटॉर्नी जनरल रह चुके मुकुल रोहतगी ने पैरवी की.

हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में हलचल फिर तेज हो गई

सूत्रों के मुताबिक सौम्या के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि कमिश्नर

की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में तत्कालीन मेयर सौम्या

गुर्जर पर जोर-जोर से बोलने का आरोप लगाया गया है. राज्य

सरकार ने इसे कदाचार मानकर निलंबित कर दिया था। रोहतगी ने

कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को तेज आवाज में दुर्व्यवहार करने

पर पद से निलंबित नहीं किया जा सकता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने

राज्य सरकार, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और कार्यवाहक

मेयर शील धाभाई को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा है.

साथ ही मामले की सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी।

सेक्शन 39 को दी थी हाईकोर्ट में चुनौती, लेकिन कोर्ट ने नहीं दिया था दखल

इससे पहले सौम्या गुर्जर ने अपने निलंबन मामले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

उस समय सौम्या के वकील ने नगर पालिका अधिनियम की धारा 39 (1डी) के तहत

किए गए निलंबन को चुनौती दी थी।इस धारा में सरकार ने सौम्या गुर्जर को

कदाचार और निंदनीय कृत्य (शर्मनाक व्यवहार) कोआधार मानकर मेयर और पार्षद पद से निलंबित कर दिया था।

सौम्या की ओर से अधिवक्ता ने तर्क दिया था कि इस धारा में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि कदाचार और शर्मनाक व्यवहार की परिभाषा क्या है? किन परिस्थितियों में कदाचार और शर्मनाक व्यवहार माना जाए, जिसके आधार पर सरकार द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को निलंबित किया जा सकता है, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस धारा और निलंबन आदेश दोनों में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।

यह है पूरा मामला

चार जून को जयपुर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय स्थित सौम्या गुर्जर के कक्ष में आयुक्त यज्ञमित्र सिंह के साथ बैठक में विवाद हो गया. इसके बाद आयुक्त ने इस मामले में मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शासन स्तर पर शिकायत की थी और ज्योति नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

सरकार ने उसी दिन देर से एक आदेश जारी कर एक आरएएस अधिकारी को मामले की जांच करने को कहा। अधिकारी ने 6 जून की देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद सरकार ने सौम्या गुर्जर को उसी दिन मेयर और पार्षद पद से निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही सरकार ने सौम्या गुर्जर मामले में न्यायिक जांच भी शुरू कर दी थी। सरकार के इस फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप