News

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर कपूर के इस ट्वीट ने किया हैरान

Sidhant Soni

न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपना एक चमकता सितारा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है। बेहतरीन कलाकार, जिंदादिल इंसान और प्रतिभाशाली युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे। रविवार को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री दुख में डूब गई। न केवल सुशांत के परिवारवाले और फैंस इस खुदकुशी से हैरान है बल्कि बॉलीवुड और टीवी इडंस्ट्री के लोग भी सदमे में है। परिवार वाले इस बात को मानने तो तैयार नहीं है कि उनके बेटे से खुदकुशी कर ली है। वहीं इस बीच फिल्म निर्देशत शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे सवाल करने लगे। इस ट्वीट में निर्देशक शेखर कपूर ने सुशांत के उस दर्द का जिक्र किया है, जिसकी वजह से वो परेशान थे और उनके सामने रोया करते थे।

34 साल के इस बेहतरीन और सफल कलाकार ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। सुशांत के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिली। न ही उनके घर से कोई संदेहास्पद चीज अब तक मिली है। ऐसे में फैंस, उनके साथी कलाकार, परिवारवाले सब हैरान है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? सुशांत की बहन के मुताबिक उन्हें कोई आर्थिक तंगी नहीं थी। हाल ही में उनकी फिल्म छिछोरे सुपरहिट हुई। एक और फिल्म बनकर तैयार है। उनकी गिनती उम्दा कलाकारों में होती है। ऐसे में आखिर सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? ये बात हर कोई जानना चाहता है। इन सब सवालों के बीच सोमवार को फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने सुशांत की आकस्मिक मौत से बेहद दुखी है। ट्विटर पर पोस्ट के जरिए शेखर कपूर ने अपना दर्द बयां किया है। शेखर कपूर ने जो कुछ लिखा उसके बाद हलचल मच गई। शेखर कपूर ने ट्वीट में ऐसा कुछ लिख दिया, जिसे पढ़कर लोग हैरान रह गए और उनने सवाल करने लगे। शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुशांत उनके पास आकर रोया करते थे। इसके बाद उन्होंने लिखा कि वो सुशांत के दर्द के बारे में जानते थे।

शेखर कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने ट्वीट में लिखा कि " मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो। मैं जानता था उन लोगों के बारे में जिन्होंने तुम्हें बुरी तरह से निराश किया। मैं जानता था उन लोगों के बारे में उनके बारे में जिनकी वजह से तुम मेरे कंधे पर आकर रोया करते थे।" शेखर कपूर ने अफसोस जताते हुए लिखा कि " काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश कि तुम मुझसे बात कर पाते" शेखर कपूर ने लिखा कि "तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है।"

शेखर कपूर की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उनकी ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि मानो सुशांत किसी परेशानी, किसी आघात से जूझ रहे हो। उनके भीतर कोई दर्द छुपा हो। शेखबर कपूर ने अपने ट्वीट से सबको हैरान कर लिया, लेकिन उन्होंने न तो उस घटना के बारे में कुछ बताया और न ही उन लोगों के बारे में बताया, जिसकी वजह से सुशांत उनके सामने रोए थे। ट्विटर पर लोग उनसे उन लोगों के नाम बताने के लिए अनुरोध कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि आपको सबको सच बताना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपने बहुत देर कर दी ये बताने में।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान