News

सुसाइड की खबर सुन कर रो पड़ी सुशांत सिंह की आखिरी को-स्टार संजना सांघी,शेयर किया वीडियो

Sidhant Soni

न्यूज़- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का रविवार को निधन हो गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह हैंगिंग (फांसी पर लटकना) बताई गई है। वहीं सुशांत की अपकमिंग फिल्म की को-स्टार संजना सांघी ने एक वीडियो शेयर कर अभिनेता को याद किया है। संजना ने लिखा, 'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत?'

मैं हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी-संजना

संजना ने लिखा, 'आपने मुझे इन दिनों में काफी कुछ दिया है, इसके लिए मैं हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी। मैंने अपने वेब पेजेस को 100 बार रीफ्रेश किया इस उम्मीद के साथ कि मैं कोई भयानक जोक पढ़ रही हूं। हम आखिरकार अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म।

आपने कहा था कि यह बेस्ट फिल्म होगी

आपने मुझे ये भी कहा था कि आपको भरोसा है कि ये सबसे बेस्ट फिल्म होगी। हमारे 16 घंटे के शूट के दौरान आपने मुझे बताया था कि आपको मैनी के किरदार में आने पर कितनी खुशी होती है। लेकिन आप खुद को खुश करने के अलावा किसी और के होने का उल्लेख करते थे।'

नासमझ थी, आपके कहे शब्दों को समझ नहीं पाई

संजना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं काफी नासमझ थी कि आपके कहे शब्दों की गहराई को समझ नहीं पाई। मैं आपसे केवल यह वादा करना चाहती हूं कि जो कोई भी प्यार करता है, वह उस उपहार के लिए हमेशा आभारी रहेगा, जिसे आपने पीछे छोड़ दिया है।'

रॉकस्टार इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी ना करते हैं पागल…

संजना ने सुशांत के साथ फिल्म की शूटिंग के समय को याद करते हुए कहा, 'आपने किस तरह संघर्ष के बीच में रास्ता निकाला और सेट के विपरीत दिशा से चिल्लाते हुए कहा, रॉकस्टार इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी ना करते हैं पागल।

आप एक ताकत थे मैनी और सदा रहेंगे…

फिल्म की शूटिंग के दौरान छोटी बड़ी हर चीज सिखाने, अपनी ऊर्जा कैसे बचानी है ये बताने, छोटी-छोटी बारीकियों पर चर्चा करने और पूरे दिल से मेरी असहमति को स्वीकार करने के लिए, उन तरीकों पर बात करने के लिए जिनसे हम भारत के बच्चों के लिए एक शैक्षिक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। आप एक ताकत थे मैनी और सदा रहेंगे।'

लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी रिलीज डेट

बता दें सुशांत की अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा 8 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

सुशांत महज 34 साल के थे। सुशांत के निधन की बात सुनकर उनके फैंस से लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दुख प्रकट किया है। हालांकि सुशांत ने ये कदम क्योंकि उठाया इसकी असल वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है और ना ही उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu