News

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दाैरे पर जाएगी जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है।

savan meena

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगा बड़ा झटका : भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दाैरे पर जाएगी जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है।

कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगा बड़ा झटका : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा है। कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का गुरुवार को निधन हो गया। वह 53 साल के थे।

वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट कर बताया कि विराट कोहली को ट्रेनिंग दे चुके सुरेश बत्रा का गुरुवार को निधन हो गया। लोकपल्ली के मुताबिक सुबह पूजा के बाद वह अचानक गिर गए।

विराट ने शुरुआती दौरे में दिल्ली में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारिकियों को सीखा

विराट ने शुरुआती दौरे में दिल्ली में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारिकियों को सीखा है। इस अकादमी में राजकुमार शर्मा बतौर चीफ कोच जबकि सुरेश बत्रा उनके असिस्टेंट कोच थे। कोहली ने बचपन में इन्हीं दो प्रशिक्षकों से क्रिकेट के गुर सीखे।

राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा की देखरेख में क्रिकेट खेलना शुरू किया था

कोहली ने 9 साल की उम्र से राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा की देखरेख में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। बत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कोहली वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में आए थे उस समय वह उनके बल्ले से छक्का देख चौंक गए थे।

विराट के अलावा सुरेश बत्रा का मनजोत कालरा का करियर संवारने में भी अहम योगदान रहा है। दिल्ली के मनजोत वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार