News

ICC World Test Championship 2021 : अगर टीम इंडिया चैंपियन बनी तो वेस्टइंडीज के इस रिकॉर्ड की कर लेगी बराबरी 

savan meena

ICC World Test Championship 2021 : टीम इंडिया को 18 जून से साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस मैच के साथ टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम का  यह 5वां आईसीसी फाइनल मैच होगा।

वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें टीमें 8-8 फाइनल खेल रही हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कुल 53 फाइनल खेले जा चुके हैं। सबसे कम दक्षिण अफ्रीका ने एक भी फाइनल खेला है।

टेस्ट चैंपियनशिप जीती तो वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेंगी टीम इंडिया

ICC World Test Championship 2021 : टीम इंडिया अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल जीत जाती है तो यह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उनकी 5वीं जीत होगी।

ऐसे में वह दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेंगी। वैसे सबसे फाइनल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। उन्होंने 10 में से 7 बार टाइटल मैच जीता है।

यह आईसीसी की पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है। ऐसे में अगर टीम इंडिया यह खिताब जीत जाती है तो वह आईसीसी के किसी भी दो टूर्नामेंट का पहला सीजन जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी। फिर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में 3 बार फाइनल खेला

भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में 3 बार फाइनल खेला, 1983 और 2011 में दो बार चैंपियन बनी। 2003 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, 2007 में एक बार जीत हासिल की। ​​2014 में टीम को श्रीलंका से हार मिली थी।

भारतीय टीम ने चार बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला, 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। 2002 में एक बार, श्रीलंका के संयुक्त विजेता के रूप में बारिश के कारण फाइनल रद्द कर दिया गया था। उन्हें 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में पाकिस्तान ने हराया था।

टीम इंडिया के 10वें आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल होगा, लेकिन एक रिकॉर्ड ये भी

यह टीम इंडिया के 10वें आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल होगा, लेकिन अगर हम मैच की बात करें तो यह 11वां फाइनल होगा। इस लिहाज से टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।

दरअसल, 29 सितंबर 2002 को कोलंबो में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बारिश के कारण धुल गई थी, इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस जीतकर 5 विकेट पर 244 रन बनाए। टीम इंडिया 2 ओवर में 14 रन ही बना सकी।

इसके बाद अगले दिन फिर वही फाइनल खेला गया। इस मैच में भी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया फिर से बारिश होने पर 8.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 38 रन ही बना सकी।

इसके बाद फिर से मैच रद्द कर दिया गया। यह एक ही टूर्नामेंट का फाइनल था, लेकिन दोनों मैच नए सिरे से शुरू हुए, इसलिए आईसीसी ने उन्हें 2 मैचों में गिना। इस लिहाज से टीम इंडिया 9 आईसीसी टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी है।

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील