News

ICC World Test Championship 2021 : फाइनल में भारत में खिलाफ खेलेगा न्यूजीलैंड का ये खिलाडी

savan meena

ICC World Test Championship 2021 : भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। दोनों टीमें इस मैच के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। फाइनल मैच 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है।

ICC World Test Championship 2021 : इस वक्त टीम इंडिया मुंबई में अपना क्वारंटीन का वक्त पूरा कर रही है। इस बीच फाइनल से न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

अब पता चला है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने ट्रंप कार्ड को इस सीरीज में नहीं खेला रही है सीधे फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतारेगी। ये न्यूजीलैंड की रणनीति का हिस्सा है।

भारत के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट से बाहर रह सकते हैं, लेकिन वह भारत के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे। इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से लॉड्र्स में पहला टेस्ट मैच शुरू होना है ट्रेंट बोल्ट इस मैच में पहले से ही बाहर थे, लेकिन उनके 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी पर वह इसमें भी शामिल नहीं हो सकेंगे।

ट्रेंट बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप लोग ट्रेंट बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेंट बोल्ट शुक्रवार को यहां पहुंचे हमारी रणनीति उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार करने की है।

ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं 48 विकेट लिए हैं

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारत से न्यूजीलैंड गए थे। अपने देश पहुंचने पर वह दो सप्ताह तक आईसोलेशन में रहे 23 मई को इससे बाहर आने के बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की।

गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट घर पर थे उन्होंने एक सप्ताह तक गेंदबाजी अभ्यास किया। लेकिन हमारे अनुसार वह दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पाएंगे। ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में चार टेस्ट खेले हैं 21 विकेट झटके हैं।

Like and Follow us on :

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल