News

तेलंगाना सीएम का दावा 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त होगा राज्य

savan meena

न्यूज –  जहां एक ओर पूरा देश इस घातक वायरस की चपेट में है तो वहीं इसके बारे में सीएम केसीआर ने दावा किया है कि 7 अप्रैल तक राज्य कोविड-19 से मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभी राज्य में कोरोना वायरस के कुल 70 मरीज हैं, जिसमें से 11 स्वस्थ हो चुके हैं और उम्मीद हैं कि उन्हें सोमवार (30 मार्च) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाए।

केसीआर ने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा, 'मरीजों की सभी जरुरी जांच की जा चुकी है और सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 58 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। दूसरे देशों से आने वाले 25,937 लोगों को सरकार की निगरानी में रखा गया है। इनके लिए क्वारंटाइन पीरियड (quarantine period) 7 अप्रैल तक तक रखा गया है। 7 अप्रैल के बाद अगर कोई भी नया मामला नहीं आया तो राज्य में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला

इस मामले पर केसीआर ने कहा, 'अगर अब से कोई नया मामला सामने न आया तो तेलंगाना में 7 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं होगा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान सेल्फ कंट्रोल काफी अहम है। उन्होंने ये भी कहा था कि जो कोई व्यक्ति इस महामारी लके दौरान गलत सूचना फैलाएगा, सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील