News

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के कथित ट्वीट की सच्चाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन कुछ ऐसी खबरें देखने को मिलती है जो पूरी तरह से फेक होती है इन खबरों का उद्देश्य समाज में किसी की छवि खराब करना किसी मुद्दे को लेकर लोगों में भ्रम फैलाना होता है अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

ट्वीट में क्या लिखा है 

यह ट्वीट स्क्रीनशॉट के अनुसार 16 मई का बताया जा रहा है ट्वीट में लिखा है, मैं (संबित पात्रा) आजकल "एर्तुग्रुर" देख रहा हूं और मैंने देखा है कि नरेंद्र मोदी में एर्तुग्रुर की तरह नेतृत्व क्षमता है भगवान में उनका अटूट विश्वास है हार न मानने वाला उनका साहस, अपने उसूलों पर खड़े रहने की उनकी इच्छा, यहां तक कि जब सब उनके खिलाफ हो, नरेन्द्र मोदी पात्रा के कथित ट्वीट को जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो मेंबर सज्जाद शाहीन और शफकत वटाली ने भी ट्वीट किया है ।

क्या है एर्तुग्रुल

एर्तुग्रुल 13वीं सदी के टर्किश योद्धा थे, ऐतिहासिक सीरीज़ 'दिरलिस: एर्तुग्रुल' एर्तुग्रुल के जीवन पर आधारित है, एर्तुग्रुल को इस्लाम के लिए चैंपियन बताया गया है. उन्हें बाहरी दुश्मनों जैसे मंगोल, क्रिश्चियन बाइज़ेंटाइन और टेंपलर्स से लड़ते दिखाया गया है. संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और इजिप्ट की सरकारों ने सीरीज पर यह कहकर बैन लगा दिया कि टर्की सॉफ्ट पावर के ज़रिए लोगों को प्रभावित करना चाहता है,

ट्वीट को टि्वटर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया

पाकिस्तान में संबित पात्रा के इस ट्वीट को टि्वटर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया ।

जब संबित पात्रा के 12 मई से लेकर 17 मई तक के ट्विट्स खंगाले गए तो इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं मिला, अगर इस स्क्रीनशॉट को ध्यानपूर्वक देखें तो कई चीजें बताती है कि यह ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है ।

1. स्क्रीन शॉट का केवल एक ही वर्जन हो रहा है वायरल, अगर संबित पात्रा इस तरह का ट्वीट करते तो इस तरह के और भी वर्जन सोशल मीडिया पर मौजूद होते हैं।
2. आमतौर पर अगर कोई ट्वीट किया जाता है तो उसमें किस डिवाइस से ट्वीट किया गया है यह जानकारी उपलब्ध होती है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है जैसा असली ट्वीट में होता है।
पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि इस तरह का कोई भी ट्वीट संबित पात्रा के द्वारा नहीं किया गया है, यह ट्वीट एडिटेड है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार