News

त्वरचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए पीये एलोवेरा का जूस,

savan meena

न्यूज – औषधीय पौधा एलोवेरा कई प्रकार से सेहत के लिए लाभदायक होता है, एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहा जाता है, इसकी पत्तियां कैंसर जैसे असाध्य रोग को ठीक करती हैं. एलोवेरा एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक के रूप में भी काम करता है, एलोवेरा शरीर में जाकर खराब सिस्टम को ठीक करता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. इसकी 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से 5 प्रजातियां हीं हमारे स्वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी हैं, एलोवेरा का रस पीने से कई वीमारियां ठीक होती हैं, आयुर्वेदिक पद्धति के मु‍ताबिक इसके सेवन से वायुजनित रोग, पेट के रोग, जोडों के दर्द, अल्सर, अम्‍लपित्‍त आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं।

इसके अलावा एलोवेरा को रक्त शोधक, पाचन क्रिया के लिए काफी गुणकारी माना जाता है, सीधे जमीन से ही निकलते हैं पत्ते
एलोवेरा में कई गुण है, इसमें 75 प्रतिशत पानी, 70 तरह के मिनरल, एंजाइंम्स, प्रोटीन, एमिनो एसिड और विटामिन होते हैं. इस पौधे के पत्ते सीधे जमीन से ही निकलते हैं. यह 2 से 3 फीट लम्बे और 3 से 4 इंच चौड़े होते हैं. इसके दोनों ओर नुकीले कांटे होते हैं. इसके पत्ते गहरे हरे रंग के मोटे, चिकने और गूदेदार होते हैं, जिन्हें काटने या छीलने पर घी जैसे गुदा (जैल) निकलता है. इसलिए इस पौधे को घृतकुमारी व घी ग्वार भी कहा जाता है।

एलोवेरा की पत्तियों का इस्‍तेमाल औषधि के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है. अगर कैंसर व सोराइसिस के मरीज तीन माह तक एलोवेरा का रस पीयें तो इसका उनके शरीर पर अच्छा असर देखने को मिलता है. एलोवेरा में कैंसररोधी तत्व पाये जाते हैं जो कि कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं. कैंसर रोगियों के लिए रोज सुबह शाम 50 ग्राम एलोवेरा का रस पीना लाभकारी होता है. एलोवेरा के रस का नियमित सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इससे कैंसर ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है. इस दौरान रोगी को केला, पपीता, अंकुरित चना व हरी सब्जियां ले सकते हैं.

एलोवेरा औषधी हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते है और यह शरीर में जाकर खराब सिस्टम को ठीक करता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. साथ ही एलोवेरा का रस रक्त को साफ करता है और हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. इसके अलावा यह शरीर में सफेद रक्त कणों की संख्या को बढाता है.

सनबर्न प्रभावित त्वचा में एलोवेरा जेल बहुत ही लाभदायक है. इसके मॉइश्चराइजिंग, सॉफ्टनिंग, सूदिंग और हीलिंग एक्शन त्वचा पर एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करते हैं. एक बढ़िया त्वचा हाईड्रेटिंग टॉनिक होने के कारण एलोवेरा त्वचा में खोई नमी को लौटाता है, जिससे सन डैमेज के कारण आए काले निशान में बहुत फायदा पहुंचता है. इतना ही नहीं, सनबर्न के कारण आई सूजन और दर्द में भी एलोवेरा जेल का प्रयोग राहत दिलाता है.
एलोवेरा रस सुबह शाम पीने से फैट घटता है. इससे मोटापा कम होता है और शरीर में फुर्ती आती है.
एलोवेरा बालों से डैंड्रफ खत्म करता है. इसे कंडीशनर में मिलाकर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल चमकदार नजर आते हैं. एलोवेरा में शामिल मॉइश्चराइजिंग एलीमेंट से कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिसकी मदद से डेड त्वचा मुलायम होकर आसानी से बाहर निकल जाती है.

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी