News

Tokyo Olympics में वैश्विक महामारी के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

savan meena

Tokyo Olympics : खेल की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट टोक्‍यो ओलंपिक्‍स शुरू होने में अब कुछ समय ही बचा है। याद हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल होने वाले ओलंपिक्‍स को एक साल के लिए स्‍थगित कर दिया गया था।

हालांकि, इस साल टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 2020 के नाम से ही जाना जाएगा। इसके नाम में बदलाव नहीं किया गया है। इस मेगा इवेंट की शुरूआत शुक्रवार को जापान नेशनल स्‍टेडियम में होगी।

खेल गांव में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण परेशान

जहां आयोजक और अधिकारी अब भी खेल गांव में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण परेशान हैं, वहीं इवेंट अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगा।

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में 206 देशों के 11,000 से ज्‍यादा एथलीट्स 339 इवेंट्स में हिस्‍सा लेंगे, जो 42 स्‍थानों पर आयोजित होगा।

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में वैश्विक महामारी के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में वैश्विक महामारी के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस महीने की शुरूआत में जापान ने फैसला किया कि हिस्‍सा लेने वाले एथलीट्स खाली स्‍थलों पर प्रतिस्‍पर्धा करेंगे ताकि स्‍वास्‍थ्‍य का जोखिम कम हो सके। इसका प्रभाव ओपनिंग सेरेमनी पर भी पड़ेगा, जिसमें बड़े स्‍तर पर कोई चीज नहीं की जाएगी।

ओपनिंग सेरेमनी में सभी एथलीट्स टीम परेड में हिस्‍सा नहीं लेंगे

ओपनिंग सेरेमनी में सभी एथलीट्स टीम परेड में हिस्‍सा नहीं लेंगे। कई एथलीट्स अपनी प्रतियोगिता से पहले ही टोक्‍यो पहुंचेंगे और शारीरिक संपर्क से दूर रहने के लिए जल्‍द लौट जाएंगे। पहले के ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में देखने को मिलता था कि पूरे देश का दल एकसाथ ग्राउंड में आता था। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। खाली टोक्‍यो ओलंपिक स्‍टेडियम में कम ही लोगों को टीम परेड में शामिल होने का मौका मिलेगा।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu