News

भारत की टेनिस स्टार Sania Mirza का वीडियो हो रहा वायरल, उनके नाम में A शब्द का समझाया मतलब

savan meena

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) बीते दिन इंटरनेट पर छा गईं। दरअसल सानिया ने 14 जुलाई (बुधवार) को सोशल मीडिया पर ओलंपिक किट में एक वीडियो शेयर किया। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

सानिया के वीडियो की लोकप्रियता का आलम यह था कि 6 घंटे में इस 6 लाख लोगों ने देखा। अपने टेनिस में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सानिया आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगी।

सानिया मिर्जा ने यह वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में सानिया अमेरिकी रैपर डोजा कैट के किस मी मोर गाने पर डांस करते दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम में A शब्द के बारे में भी समझाया।

सानिया ने बताया उनके नाम में A का मतलब

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे नाम में जो ए शब्द है वह मेरे लिए खास है और उसके कई मायने हैं। वीडियो जरिए सानिया ने A का मतलब समझाते हुए लिखा A का मलतब होता है, एग्रेशन (आक्रामक) एंबिशन (महत्वाकांक्षी) अचीव (जीत) अफेक्शन (स्नेह)। उनका ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलवार को पीएम मोदी से हुई थी बात

इससे पहले 12 जुलाई (मंगलवार) को सानिया मिर्जा ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी। बातचीत के दौरान टेनिस स्टार ने कहा था कि जो बच्चे टेनिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनसे मैं यही कहना चाहुंगी आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

बिना मेहनत किए किसी खेल में आगे बढ़ना संभव नहीं है, मौजूदा समय में काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा चौथा ओलंपिक है, जब से साल 2010 में भारत में राष्ट्रमंडल खेल हुए लोगों की उम्मीद मुझसे बढ़ गई है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील