News

रवि जोशी पर फायरिंग के मामले में दो बाल अपचारी डिटेन

मोजा साकरीया व थाना रठांजना के अन्य संवेदनशील गांवो में पुलिस बल तैनात, स्थिती नियंत्रण में

savan meena

न्यूज – सोमवार की शाम गांव आ रहे रवि जोशी पर फायरिंग के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने 02 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। जिनकी निशादेही से  घटना में प्रयुक्त पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस एवं बाइक बरामद की गई। घटना स्थल से दो खाली खोके जप्त किये गये।

Image Credit – Haribhumi

एसपी प्रतापगढ़ श्रीमती पूजा अवाना ने बताया कि बाद अनुसंधान दोनो बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उन्हे बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया।

श्रीमती अवाना ने बताया कि मोजा साकरीया व थाना रठांजना के अन्य संवेदनशील गांवो में पुलिस बल तैनात है। सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी हुई है ।

       सोमवार को वाहन से अपने गांव साकरिया थाना रठांजना आ रहे रवि जोशी पर पीछे से बाइक पर सवार 02 घात लगाये बैठे युवको ने फायर कर दिया, गोली कंधे व कमर पर लगी। जिसे पीछे से आ रहे गांव के दो युवकों जगदीश जोशी ओर विष्णु शर्मा ने प्रतापगढ हॉस्पिटल पहुंचाया। जगदीश की रिपोर्ट पर थाना धमोतर में नामजद मामला दर्ज किया गया

प्रकरण कि गम्भीरता को देखते हुए प्रतापगढ एसपी श्रीमति पूजा अवाना व  एएसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं सीओ पर्बत सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी रंठाजना गेहरी लाल, थानाधिकारी धमोतर रतन लाल एवं डीएसटी टीम प्रतापगढ की  अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।

गठित टीमो ने अभियुक्तों के संभावित ठिकानो पर दंबिषे दी गई घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आज दो बाल अपचारियो को डिटेन किया गया। मनोवेज्ञानिक तरीके से गहन पुछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार