मंगेतर ने 2 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। इससे दुखी सिपाही भी फंदे पर लटक गया। मरने से पहले उन्होंने स्टेटस पर लिखा था- जया तुम नहीं तो मैं नहीं। ऐसा मैसेज देखकर दोस्तों ने कारण जानना चाहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सोमवार की सुबह उसका शव खेत में पेड़ पर लटका मिला। उसकी पहचान पप्पू यादव (24) के रूप में हुई है।
वह सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। उनकी पोस्टिंग देहरादून में थी। वह दो दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आया था। यह दुखद घटना कोटा जिले के रामगंजमंडी अनुमंडल की है। चेचट थाना क्षेत्र के देवली कला गांव में तड़के शोक की लहर दौड़ गई है.
पप्पूलाल यादव की हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले के प्रताप नगर में जया कुमारी (20) से सगाई हुई थी। वह सुभाष कॉलोनी में किराए पर रहती थी। वह बीएसटीसी (बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स) सेकेंड ईयर की छात्रा थी। दिवाली के बाद दोनों की शादी होनी थी। 4 सितंबर को उसने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने फांसी क्यों लगाई यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
वहीं पप्पू सोमवार की सुबह खेत के लिए निकला था. तभी उनके निधन की खबर आई। पुलिस को दी गई शिकायत में पप्पू के बड़े भाई फूलचंद ने सिपाही के डिप्रेशन की जानकारी दी है. मंगेतर की मौत के बाद ही सिपाही को चिंता होने लगी। रविवार की देर रात फौजी ने अपने मोबाइल स्टेटस पर लिखा- जया तुम नहीं, तो में भी नहीं। सिपाही का हाल देखकर दोस्तों ने भी कारण पूछा लेकिन सिपाही ने कोई जवाब नहीं दिया। सुबह खेत पर जाने के बाद उसने फांसी लगा ली।
चेचट पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि सिपाही दो दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव आया था. सोमवार सुबह छह बजे उनकी मौत की सूचना मिली। उसके फोन की जांच की जा रही है। यह लॉक है, इसलिए अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।