बांग्लादेश की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच महाभारत जैसा नजारा देखने को मिला। दूसरे दिन बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी के दौरान जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद आपस में भिड़ गए।
दरअसल, मुजरबनी को चिढ़ाने के लिए तस्कीन जमीन पर डांस करने लगी। यह देख दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं। इसका वीडियो अब वायरल हो गया है।
6.5 फीट लंबे मुजरबनी और तस्कीन की भिड़ंत
टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी के 85वें ओवर में 6 फुट 5 इंच लंबे मुजरबानी गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने दूसरी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के ऊपर से गई। इसके बाद तस्कीन ने रिएक्शन में ब्रेक डांस के कुछ मूव्स दिखाए। यह देख मुजरबानी भड़क गए। वे तस्कीन के पास पहुंचे और दोनों एक-दूसरे को घूरने लगे और स्लेजिंग करने लगे। इस दौरान मुजरबानी का चेहरा तास्किन के हेलमेट से जुड़ा रहा।
हालांकि इस विवाद ने तस्कीन को अच्छी बैटिंग करने पर मजबूर कर दिया। बांग्लादेश की टीम 270 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद तस्कीन और महमूदुल्लाह ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप की। महमूदुल्लाह ने 278 बॉल पर 150 रन की नॉटआउट पारी खेली। वहीं, तास्किन 134 बॉल पर 75 रन बनाकर आउट हुए। इसकी बदौलत बांग्लादेशी टीम 468 रन का टोटल बना सकी।
मैच के बाद तास्किन ने बताया कि जिम्बाब्वे के बॉलर मुझे लगातार बाउंसर फेंक कर आउट करने की कोशिश कर रहे थे, पर मैं डंटा रहा। जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर नयुची ने महमूदुल्लाह को भी स्लेज किया, पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। महमूदुल्लाह और तस्कीन के अलावा लिट्टन दास ने 95 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन 200+ रन बना लिए हैं। मिल्टन शुंबा 41 रन और कप्तान ब्रैंडन टेलर 81 रन बनाकर आउट हुए।