News

वायरल हुआ बेहोश युवक को कंधे पर लाद बचाने वाली महिला इंस्पेक्टर का वीडियो , सीएम ने किया सम्मानित

वीडियो में वो एक शख्स को अपने कंधे पर लादकर ऑटो रिक्शा में ले जा रही हैं। शख्स भारी बारिश के बीच बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था, तब इंस्पेक्टर राजेश्वरी किसी सुपरहीरो की तरह कमर तक पानी को पार कर शख्स के पास पहुंचीं और उसे अपने कंधे पर ही ऑटो रिक्शा तक लाई और हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया।

Prabhat Chaturvedi

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी है। लाखों करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई। घर-मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और सड़कें बारिश के पानी में लबालब भरी पड़ी हैं। वहीं मुश्किलों से घिरे शहर का एक सुखद वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर का है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा किया है देशभर में जमकर तारीफ हो रही है।

वीडियो में वो एक शख्स को अपने कंधे पर लादकर ऑटो रिक्शा में ले जा रही हैं। शख्स भारी बारिश के बीच बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था, तब इंस्पेक्टर राजेश्वरी किसी सुपरहीरो की तरह कमर तक पानी को पार कर शख्स के पास पहुंचीं और उसे अपने कंधे पर ही ऑटो रिक्शा तक लाई और हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया। शख्स की मदद करते उनका ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया में छा गया है और देशभर में जमकर तारीफ हो रही है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इंस्पेक्टर राजेश्वरी को सम्मानित किया है जिन्होंने गुरुवार को कब्रिस्तान में बेहोश मिले एक 28-वर्षीय शख्स को अपने कंधे पर उठाकर ऑटो में बिठाया था और अस्पताल भेजा था। इससे पहले, महिला पुलिसकर्मी ने बताया था कि वह अस्पताल जाकर शख्स की मां से मिलीं और उन्हें चिंता नहीं करने का आश्वासन दिया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार