News

मेघालय में नहीं थम रही हिंसा, कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

सोमवार को मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य की जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की,

savan meena

न्यूज – मेघालय में शुक्रवार को भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, सोमवार को भी कड़ी सुरक्षा के बीच कई जगहों पर छिट-पुट हिंसा देखने को मिली, मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा राज्य में क़ानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से लगातार संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि शिलॉन्ग सिटी और सोहरा इलाक़े में तनाव के मद्देनज़र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती कर दी गई है, उपद्रवियों से कड़ाई से निपटने के आदेश दिए गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से और ज़्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री संगमा ने कहा, "हमें सुरक्षा बलों की दो और कंपनियों का इंतज़ार है. केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि जल्द ही वो सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मेघालय भेजने वाले हैं. ज़रूरत पड़ने पर और भी तैनाती का भरोसा दिया गया है. मैं रोज़ाना गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क में हूं"

आदिवासी और ग़ैर-आदिवासियों के बीच जारी तनाव में सोमवार को कोई बड़ी हिंसक घटना दर्ज नहीं हुई, लेकिन रविवार को 28 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।अब तक हिंसा फैलाने के ज़िम्मेदार 8 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस बाक़ी लोगों की पहचान में जुटी है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हिंसा की जांच के लिए जांच समिति बना दी गई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार