News

लड्डू गोपाल का हाथ प्लास्टर कराने जिला अस्पताल पहुंचे पुजारी

Prabhat Chaturvedi

आगरा के जिला अस्पताल में एक श्रद्धालु लड्डू गोपाल की मूर्ति पर प्लास्टर कराने पहुंचा। लेकिन जब डॉक्टर ने लड्डू गोपाल के हाथ पर प्लास्टर करने से मना कर दिया तो भक्त नाराज हो गया | इसमें डॉक्टर उसे कुछ समझा सके कि अचानक उसका सिर अस्पताल की दीवार पर लग गया, इस दौरान सिर फटने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया |

हिंदू संगठन के दखल के बाद सीएमएस ने बांधा प्लास्टर

वहीं घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठन के हस्तक्षेप के बाद सीएमएस अशोक अग्रवाल ने खुद पुजारी को लड्डू गोपाल के हाथ पर प्लास्टर कर संतुष्ट किया | हालांकि इस बीच जब डॉक्टर ने दर्द की दवा नहीं दी तो पुजारी ने कहा कि भगवान को बहुत दर्द होगा।

पुजारी लेख सिंह ने बताया कि वह पिछले 35 साल से लड्डू गोपाल की पूजा कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 5 बजे लड्डू गोपाल को नहलाते समय लड्डू गोपाल के हाथ से छलक पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका हाथ टूट गया | सुबह आठ बजे से पुजारी लेख सिंह जिला अस्पताल में लड्डू गोपाल का हाथ प्लास्टर कराने के लिए भटक रहे थे।

वहीं डॉक्टर ने भक्त को पागल बता कर भगा दिया | लेकिन उपरोक्त मामला सामने आने के बाद हिंदू महासभा के हस्तक्षेप के बाद लड्डू गोपाल के हाथ पर प्लास्टर किया जा सका |

पुजारी लेख सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से लड्डू गोपाल के नाम पर फार्म बनवाने के बाद जब वह लड्डू गोपाल का हाथ प्लास्टर कराने डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टरों ने उसे बुलाकर भगा दिया | पागल कहा कि हम प्लास्टर नहीं करेंगे।

खैर, जब हिंदू महासभा के लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो वे सभी सीएमएस पहुंचे और उनकी मौजूदगी में सीएमएस ने खुद लड्डू गोपाल को प्लास्टर किया | सीएमएस अशोक अग्रवाल ने बताया कि पुजारी दिल के मरीज हैं और उनकी हालत देखकर उन्हें दया आ गई। जिससे उसने लड्डू गोपाल पर प्लास्टर कर पुजारी को संतुष्ट करने का प्रयास किया।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"