News

यूएन से लौटते वक्त इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी नहीं, क्राउन प्रिंस ने छीन लिया था विमान…

savan meena

न्यूज – सितंबर महिने के यूएन महासभा में चले 74 वें सत्र में दुनिया के लगभग सभी देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी वंहा गये थे। लेकिन जब वो वापस स्वदेश लौट रहे थे तो उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी ऐसा आपने सुना होगा। लेकिन ये सच नहीं है, इसकी सच्चाई जानकर तो आप दंग रह जाएगें।

ये बात तो आप जानते ही होगें कि अर्थव्यव्सथा के उखड़ चुके पुर्चे वाला देश के पीएम इमरान कई बार विदेशी यात्राओं के लिए अपने दोस्त सऊदी अरब के विमान का इस्तेमाल करते है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत के लिए अमेरिका की यात्रा के दौरान इमरान पहले सऊदी अरब गए थे, वह सऊदी अरब से सामान्य विमान से अमेरिका जाना चाह रहे थे, लेकिन, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान को अपना एक पर्सनल विमान दिया।

और जब यूएन से लौटकर इमरान अपने घर आ रहे थे तो विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं आयी थी बल्कि सऊदी अरब ने उन्हें रोका और इमरान खान से अपना विमान छीन लिया। इसके बाद दुसरे दिन इमरान सामान्य कमर्शियल फ्लाइट से ही इस्लामाबाद वापस पहुंचे थे। और ये खुलासा खुद पाकिस्तान की एक मैगजीन 'फ्राइडे टाइम्स' ने किया है,

मैगजीन के अनुसार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान संयुक्त राष्ट्र यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के कुछ कार्यकलाप से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही वापस लौटने का आदेश दिया था,

सऊदी प्रिंस की विमान वापस लेने की वजह रिपोर्ट में प्रधानमंत्री की विश्व के नेताओं के साथ सफल बातचीत को कमजोर करने की कोशिश को बताई है। पाकिस्तान पीएम ने तुर्की और मलेशिया के नेताओं से मुलाकात कर अपने मन से नतीजा निकाल लिया गया है, दरअसल तुर्की और मलेशिया से पाकिस्तान ने युएन में कश्मीर मुद्दा उठवाया था। जिससे क्राउन प्रिंस नाराज हो गये और उन्होनें ये फैसला लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने यूएन में दुसरे इस्लामिक देशों से कश्मीर मुद्दा उठवाकर अपने आप को बाकि इस्लामिक देशों से ऊंचा दिखने की कोशिश की है, इससे ये साबित होता है कि पाकिस्तान के घनिष्ठ मित्र सऊदी अरब भी अब उनसे दुर होता जा रहा है ऐसे में कबाड़ में गई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के वजीरे आलम इमरान खान से ना 'उगलते बन रहा है और  ही निगलते…

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी