News

श्रमिक ट्रेन में महिला ने दिया बच्चें को जन्म..

savan meena

न्यूज – श्रमिक स्पेशल गाड़ी में सफर कर रही महिला ने सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में ही दिया बच्चे को जन्म । ट्रेन के झाँसी स्टेशन पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की  डॉक्टरों द्वारा की गई जांच।

श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09195 अहमदाबाद – बाँदा से मनोज कुमार निवासी रायबरेली(उ०प्र०)   अपने निवास स्थान रायबरेली लौटने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी मधु कुमारी के साथ यात्रा कर रहा था।

Image Credit – BBC

रास्ते में चलती ट्रेन में ही मधु कुमारी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। बोगी में मौजूद स्टाफ द्वारा इसकी सूचना स्टेशन पर आरपीएफ को दी गई, आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य  द्वारा  झाँसी स्टेशन पर महिला को उतारकर हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया गया एवं इसकी सूचना कंट्रोल को दी।

परंतु ट्रैन के झाँसी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बबीना से तालबेहट के मध्य बोगी में ही महिला का प्रसव हो गया, इस दौरान बोगी में साथ सफर कर रहीं कुछ महिलाएं मदद को आगे आयी।  ट्रैन के झाँसी पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा जच्चा-बच्चा की जांच की गई एवं दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया । डॉक्टरों द्वारा जरूरी उपचार संबंधी कार्यवाही स्टेशन पर पूरी की।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट