News

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने तोड़ा बायो-बबल प्रोटोकॉल, टीम इंडिया ने की ICC को शिकायत

साउथैम्प्टन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच विवाद छिड़ गया है। फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है।

savan meena

(New Zealand Players Break Bio-Bubble Protocol) : साउथैम्प्टन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच विवाद छिड़ गया है। फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है। इसके लिए आईसीसी के नियमों के मुताबिक दोनों टीमों ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। दोनों टीमों के खिलाड़ी साउथेम्प्टन के एक ही होटल में ठहरे हैं।

(New Zealand Players Break Bio-Bubble Protocol) : क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज का दावा है कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने बायो-बबल के नियमों की अनदेखी की और सुबह गोल्फ खेलने चले गए। जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चिंतित है।

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से करेगा।

बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर भारतीय टीम चिंतिंत

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुबह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फिजियो टॉमी सिमसेक सुबह गोल्फ खेलने गए थे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के जाने को लेकर चिंतित है।

न्यूजीलैंड ने कहा खिलाड़ियों ने बायो-बबल प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा

न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन को लगता है कि उनके खिलाड़ियों ने बायो-बबल प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है, क्योंकि होटल और गोल्फ कोर्स एक ही परिसर में हैं। हालांकि, मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं।

वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि टीम प्रबंधन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है, आईसीसी को दोनों टीमों को समान रूप से देखने की जरूरत है। हम इस मामले को आईसीसी अधिकारियों के साथ उठाएंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम के केवल 15 सदस्य होटल में रह सकते हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम के केवल 15 सदस्य होटल साउथैम्प्टन में रह सकते हैं।

ऐसे में भारतीय टीम प्रशासन ने टीम में शामिल नहीं किए गए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रणंदिक कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला को अपने परिवार के साथ लौटने को कहा है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार