News

नौजवानों के हित में होगा योगी सरकार का चौथा बजट, रिक्त पद भरने पर ध्यान

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- प्रदेश की योगी सरकार का चौथा वार्षिक बजट युवाओं पर केंद्रित होगा। प्रदेश का 2020-21 का बजट 5 लाख करोड़ रुपये जरूर पार कर जाएगा। लेकिन, केंद्र सरकार के बजट से कम हिस्सेदारी का असर इसमें दिख सकता है। आगामी बजट का आकार 5.25 लाख करोड़ रुपये पार करना मुश्किल है। यह 5.12 लाख करोड़ रुपये के आसपास सिमट सकता है।

योगी सरकार के पहले बजट में किसान केंद्र में थे। 2017-18 के बजट में सरकार ने किसानों की ऋणमाफी पर फोकस किया। दूसरे बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर व छोटे-मझोले उद्योगों पर फोकस रहा। 2018-19 के बजट में एक साथ बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक नए एक्सप्रेस-वे का एलान हुआ। पूर्वांचल व लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर काम पहले से चल रहा था। एमएसएमई सेक्टर में जान फूंकने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट योजना लांच की गई।

2019-20 में सरकार ने महिलाओं और बेटियों पर फोकस बढ़ाया और 'कन्या सुमंगला योजना' सबसे बड़ी योजना के रूप में सामने आई। चौथे बजट में सरकार का पूरा फोकस युवाओं पर केंद्रित है। इसमें युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने से संबंधित कई योजनाओं के एलान की तैयारी है। बजट में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का एलान होगा।

छह महीने से साल भर तक 2,500 रुपये प्रतिमाह नकद और इसके बाद प्लेसमेंट दिलाने की योजना है। मुख्यमंत्री गोरखपुर में इस स्कीम का एलान कर चुके हैं। इसे बजट में शामिल कर लिया गया है। इस बजट की यह सबसे आकर्षक स्कीम हो सकती है।

युवाओं को पास में ही पसंद की पढ़ाई, नौकरी के अवसर पर फोकस

आजमगढ़ और सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, नोएडा में पुलिस फोरेंसिक विश्वविद्यालय व नोएडा में ही राष्ट्रीय कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना का एलान संभव है। केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश के जिला चिकित्सालयों को मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है। 10 और नए मेडिकल कालेजों की स्थापना के लिए नए बजट में रकम मिलनी तय मानी जा रही है।

अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय भी रफ्तार पाएगा। श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास हो चुका है। इन सभी के लिए बजट दिया जा रहा है। तहसील स्तर पर आईटीआई की स्थापना के लिए भी बजट तय माना जा रहा है। वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं से सभी श्रेणी व वर्ग के युवाओं को पास में अपनी पसंद की शिक्षा, नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे और अभिभावकों का खर्च कम होगा।

कर्नाटक की तर्ज पर प्लेसमेंट हब बनेगा

इसी तरह पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए कर्नाटक राज्य की तरह एक प्लेसमेंट हब बनाने का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, सेवायोजन व तकनीकी शिक्षा से पढ़ाई करने वाले बच्चों को एक ही प्लेटफार्म से प्लेसमेंट दिलाने की व्यवस्था होगी। यहां से जिन्हें नौकरी दिलाई जाएगी, वह काम कर रहे हैं, इसे सुनिश्चित करने के लिए एक वर्ष तक ऐसे युवाओं की ट्रैकिंग की जाएगी। उनसे संपर्क रखा जाएगा।

युवाओं को नौकरी के लिए रिक्त पदों को भरने का बंदोबस्त

रिक्त पदों को भरने का पूरा फोकस होगा। तेजी से भर्ती के लिए बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए नया शिक्षा सेवा चयन आयोग बना दिया गया है। इसके लिए भी बजट की व्यवस्था की जा रही है। इसे तीनों ही स्तर पर रिक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों के भरने का काम अभियान पूर्वक शुरू कराया जाएगा। पुलिस व अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए भी विभागों को बजट मिलेगा।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार