News

अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने दिया राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा

Ranveer tanwar

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा के पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेता पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले अमित शाह गुजरात से तो रविशंकर प्रसाद बिहार से जीतकर राज्यसभा पहुंचे थे. कनिमोझी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस लोकसभा चुनाव में अमित शाह गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं. यह सीट बीजेपी के लिए परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से अमित शाह 5,57,014 वोट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्मीदवार सीजे चावड़ा को हराया है.

रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा को मात देकर लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोट से हराकर लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से बीजेपी के सांसद थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कनिमोझी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह तमिलनाडु के थुथुकुडी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची है. कनिमोझी 3,47,209 वोट से जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. 

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार